Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

तुमसे अच्छा कौन है सुरों के सरताज मो. रफी का 100 वां जन्मदिन मनाया

तुमसे अच्छा कौन है सुरों के सरताज मो. रफी का 100 वां जन्मदिन मनाया
देवास। लव कुश सुर संगम संस्था द्वारा सुरों के सरताज आदरणीय मोहम्मद रफी का जन्मदिन मनाते हुए संस्था के कलाकारों द्वारा उनके गाए हुए रोमांटिक और मेलोडियस गीतों की प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर से पधारे सुगम संगीत के सदस्य चंद्रशेखर पाचुनकर, मो. रफी के फैन विवेक ढवले एवं वरिष्ठ नागरिक संस्था के के. सी. नागर द्वारा माँ सरस्वती का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना के साथ, ग्रुप के संचालक तथा गायक अनिल नायक, उपसंचालक एवं गायक रामजीत सिंह ग्रुप एडमिन जयंत रेडेकर, रानी सोलंकी, सदस्य एच.आर.राजपूत, आशा दुबे, जीवनलाल, नीतू श्रीवास्तव राजेंद्र पाल सिंह, बसंत जैन, माधुरी दायमा, विवेक ढवले, राजेंद्र वडनेरे, शबनम पठान, शहजाद पठान,  नीरज सेंगर, प्रीति चौधरी,रानी तंवर, डीके यादव, शब्दा पाराशर,विनोद चौहान, अभिषेक शर्मा, खुशबू शर्मा, अनिष्का प्रजापति, आदित्य प्रजापति आदि कलाकारों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही दिसंबर माह में आने वाले सिंगरों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। प्रीति चौधरी द्वारा रचित अंतर्मन में कान्हा पांडुलिपि मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, संस्कृति विभाग द्वारा स्वीकृत होने के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा शाल श्रीफल एवं गुलदस्ते से स्वागत सम्मान किया गया। अन्य अतिथियों अजय चौहान लॉ कॉलेज प्रिंसिपल देवास, पांचूनकर इंदौर, के सी नागर, विवेक धवले का संस्था द्वारा सम्मान किया गया। गंगा सिंह सोलंकी डायरेक्टर वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा संस्था के लिए एवं प्रीति चौधरी की उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वचन दिए। रफी के बेहतरीन गीतों के साथ ही प्रीति चौधरी की उत्कृष्ट एंकरिंग ने सभी संगीत प्रेमी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...