संपूर्ण समाज को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
देवास। श्री जिझोतिया ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया पर देवास में सामूहिक विवाह का आयोजन प्रस्तावित है। मीडिया प्रभारी गजेन्द्र तिवारी ने बताया कि पूर्व आयोजनों की तरह ही सामूहिक विवाह भी भव्य पैमाने पर संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन दो दिवसीय होगा इसमें गार्डन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, ठंडे पानी की व्यवस्था, सुबह का नाश्ता, चाय, स्वरूचि भोज की दोनो दिन व्यवस्था रहेगी। विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु प्रमुख आचार्यो के अलावा प्रत्येक मंडप में विधि विधान से कराने हेतु आचार्य की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। बेटियों को समाज से प्राप्त उपहार के अलावा समिति द्वारा सुहाग सामग्री जैसे मंगलसूत्र, बिछिया, नाक का कांटा, बर्तन व अन्य घरेलु सामग्री भी देना प्रस्तावित है। उक्त सभी खर्च श्री जिझोतिया ब्राह्मण के पांचों महाल के समाजजनों के सहयोग से किया जावेगा। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने दी।
0 Comments