देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास के स्टैंडर्ड क्लब के 20 विद्यार्थियों,द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में एक्सपोजर विजिट किया गया। एक्सपोजर विजिट प्रेस्टीज फैब्रिकेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि एलपीजी सिलेंडर का निर्माण करती है में किया गया। एक्सपोजर विजिट के दौरान विद्यार्थियों को कंपनी के मैनेजर द्वारा सिलेंडर निर्माण की प्रक्रिया एवं उससे जुड़ी मशीनों के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों द्वारा देखा गया कि किस प्रकार से लोहे की आयएसआई मार्क शीट के टुकड़ों से पूर्ण सिलेंडर का निर्माण किया जाता है एवं उन्हें कलर और मार्किंग की जाती है। किन-किन मानकों को ध्यान में रखते हुए सिलेंडर का निर्माण किया जाता है की जानकारी भी विद्यार्थियों ने प्राप्त की। भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारत सिंह गोयल के निर्देशन में पूर्ण हुआ। भ्रमण स्टैंडर्ड क्लब प्रभारी प्रो. प्रीति तगाया, वनस्पति शास्त्र की फैकेल्टी प्रो. आकांक्षा कुशराम एवं देवास जिले के आरएसटी सुनील दोराया द्वारा कराया गया ।
0 Comments