देवास : वन मण्डल क्षेत्रीय देवास के अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम 2024-25 हेतु प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला के आयोजन के संबंध में वन मण्डलवार प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड म.प्र. भोपाल द्वारा शासकीय स्कूली विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविरों का आयोजन 31 जनवरी 2025 तक रिक्षेत्र स्तरों पर किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक वन परिक्षेत्र के साथ-साथ अभयारण्य में भी शासकीय स्कूल के विद्याथिर्यो को शिविर में शामिल किया जाना है। वर्ष 2024-25 में वन परिक्षत्रों में शासकीय विद्यालयों प्रति परिक्षेत्र 02 षिविर के मान से 24 कैम्प किये जावेगे। प्रत्येक शिविर में 126 प्रतिभागी सम्मलित होगे वन मण्डल क्षेत्रीय देवास के अंतर्गत कुल 3024 विद्यार्थीय सम्मिलित किये जावेगें।
0 Comments