जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं
------------
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
देवास, 07 जनवरी 2025/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
कब्जा दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक मानसिंह चौधरी निवासी ग्राम राबड़िया ने भूमि का कब्जा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
मकान का पट्टा दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदिका सुनीता सोलंकी देवास ने निवासी ग्राम अरनिया जागीर ने मकान का पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
आम रास्ते से मुर्गा-मटन दुकान को हटवाया जाए
जनसुनवाई में पीपलरावां के नगरवासियों ने आम रास्ते से मुर्गा-मटन की दुकानों को हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
कॉलोनी के गार्डन पर किए कब्जे को हटवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक अंबे नगर, देवास के रहवासियों ने कॉलोनी के गार्डन पर से कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम देवास को निराकरण के निर्देश दिये।
मंदिर जाने वाले मार्ग पर से अतिक्रमण हटवाया जाए
जनसुनवाई में आवास नगर देवास के क्षेत्रवासियों ने मंदिर जाने वाले मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम को निराकरण के निर्देश दिये।
विद्युत पोल को ठीक करवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदिका पद्यमा आचार्य ने विद्युत लाइन के पोल को सीधे एवं ठीक करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्युत विभाग को निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
0 Comments