Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट विद्यालय के संगीत समूह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया

उत्कृष्ट विद्यालय  के संगीत समूह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान  प्राप्त किया
देवास:उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं बाल रंग प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर भोपाल में आयोजित बालरंग प्रतियोगिता में  विद्यालय के संगीत समूह के चिंतन अनंत ढवले ,सूर्यांशी कमलाकांत दुबे, हर्षिता राजेश मालवीय, नंदिनी सुनील चौहान, अपूर्वा केशव चौहान, अंशुल मनोज राठौर और सनी संजीव प्रजापति, भावेश चौहान आदि सदस्यों के समूह ने लोकगीत समूहगान विधा मे अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालरंग के जिला संयोजक सन्तोष स्वर्णकार ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के गणित संकाय के बहुमुखी प्रतिभा के धनी सनी संजीव प्रजापति ने संगीत समूह मे गायन में अपना योगदान दिया है जबकि राज्य स्तरीय कैलीग्राफी प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। जिला स्तरीय विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में अपने बेहतरीन तबला वादन से समाँ बाँधने वाले और विगत कई वर्षो  मे विभिन्न जिला और संभागीय प्रतियोगिताओ मे विजेता रहे छात्र अंशुल मनोज राठौर ने प्रदेश स्तरीय इस बाल रंग प्रतियोगिता में तबला वादन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है इन्होने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में अपने तबला वादन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया वहीं नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक देवास के छात्र राजपाल प्रकाश राव ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वरचित गजल गायन प्रतियोगिता में बेहतरीन गजल प्रस्तुत करके राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सी एम राइज देवास की मीनाक्षी सुशील परमार निबंध में , शुभम विक्रम मालवीय, चाहत जितेन्द्र मोदी (योग विधा वरिष्ठ वर्ग)तथा सी एम राइज चिडावद की कीर्ति संजय पटेल तथा शास.मा वि क्रमांक 3 देवास के छात्र आर्यन घनश्याम योग ने विधा कनिष्ठ वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल में अपनी कला का  प्रदर्शन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, सहायक संचालक श्री शिवनंदन प्रजापति, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी विद्यालय प्राचार्य श्री सुधीर सोमानी, सी एम राइस देवास के प्राचार्य देवेंद्र बंसल, सी एम राइज चिड़ावद प्रभारी रफत कुरैशी ने बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर श्री दिलीप शर्मा, श्री हजारीलाल जाट ,श्रीमती पूनम तंबोली, ध्रुव कुमार शर्मा, नीरज कानूनगो, संतोष वर्मा, पवन पटेल, अलका जैन, रामकुमार कुशवाहा,पूजारानी जायसवाल, शीलम वर्मा, प्रभा शर्मा, कृष्णकांत रिछारिया, दिलीप पांचाल, कृष्णा मोदी,ऋतु पवार,अंशुल खरे, कीर्ति शर्मा, अविनाश उदेनिया, ऋचा उपाध्याय, शुभम दुबे, भावना पाल, दिनेश कुमार गुदेन, आशुतोष धारीवाल, मोहम्मद अजहर, श्री अरविंद जोशी  श्री ऋषिकेश पण्ड्या, सी एम पटेल ,भगवान सनियर, रुक्मणी कुंभकार,कल्पना सुनानिया, रचना मालवीय ऋतु सोनी और नीतेश भारद्वाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...