देवास : सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बोर्ड अधिकारियों के निर्देश व रविन्द्र गोयल, मुख्य प्रबंधक, सन फार्मा देवास के मार्ग दर्शन में सीएसआर कार्यक्रम के तहत देवास में महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ मल्हार स्मृति मंदिर, सयाजी गेट, देवास में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति रेलम बघेल, महिला बाल विकास अधिकारी, विशेष अतिथि रूप में श्रीमति शीला शुक्ला, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन देवास तथा श्रीमति निकिता अग्रवाल प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रही।
सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड देवास से सुरेंद्र तुरन, एचआर हेड, निर्मल राउतराय, फाइनेंस हेड व शेख निशार सीएसआर एक्जीक्यूटिव उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
यह कार्यक्रम देवास क्षेत्र के महिलाओं को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस कार्यक्रम उद्योगवर्धिनी शिक्षण संस्थान के सहयोग से कम आय वाले परिवारों से ताल्लुक रखने वाली 100 महिलाओं को छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और संसाधन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
छह सप्ताह का गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम
- कक्षा सत्र, उद्योग दौरे और व्यावहारिक अनुभव- प्रशिक्षण के बाद एक वर्ष की मेंटरशिप और मार्गदर्शन की सुविधा
-इच्छुक महिला उद्यमी तुरन्त अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, आयु 18 से 40 वर्ष, बेरोजगार व्यावसायिक मानसिकता और नेतृत्व निर्माण पर ध्यान देंना,बिजनेस प्रतिष्ठान और मैनेजमेंट के फंडामेंटल, तकनीकी उद्योग विशिष्ट मार्गदर्शक,मार्केट और फाइनेंशियल लिंकेज,हर एक को व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन।

इस कार्यक्रम के माध्यम से कम आय वाले परिवारों से ताल्लुक रखने वाली इच्छुक महिलाओं में निवेश करके आजीविका के अवसर पैदा करना चाहते हैं जो समृद्ध परिवारों का निर्माण करते हैं और स्वावलंबन को बढ़ावा देते हैं, उन्हें सम्मिलित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 154 महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन उद्योगवर्धिनी सेवा संस्थान के श्री रमन ने किया तथा आभार संस्था के निर्देशक श्री सुनील चंदक ने माना l

0 Comments