देवास। अपने सामाजिक दायित्वों के तहत बेअरलॉकर उद्योग ने घाट नीचे स्थित पुंजापुरा स्कूल में 110 सेट फर्नीचर भेंट किये । उद्योग द्वारा अब तक विभिन्न स्कूलों में एक हजार से अधिक फर्नीचर भेंट किए जा चुके हैं जिनका लाभ तीन हजार से ज्यादा बच्चे ले पा रहे हैं। बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि रूप में उद्योग के पर्सनल मैनेजर संतोष मिश्रा, लेखा विभाग प्रबंधक राजेंद्र कराहे,किशन सिंह कुशवाह, विनोद यादव सरपंच मोहन राठौर,बीआरसी कयूम खान,नंदु रावत,बाबु हनवाल,का स्वागत शाला प्राचार्य धर्मेंद्र सोनी ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि उद्योग समाज के जरुरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है । बरसों से जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को परीक्षा पूर्व फर्नीचर मिलने की खुशी देखते ही बनती थी। कार्यक्रम में महेश गुर्जर,वर्षा गुर्जर,कृष्णा सोलंकी, ललिता मंडलोई, नंदकिशोर वर्मा, शोभा चंद्रायन, माणकचंद्र हर्निया, राहुल मेवाडा, स्मिता तोमर, मनोहर भार्गव, मधु खण्डेलवाल, ऋषि वर्मा,र ाजू शाह, जनशिक्षक नरसिंह सोलंकी,राजेन्द्र पवार,उपस्थित थे। संचालन संजय सांखला ने किया। स्कूल प्रबंधन ने बेअरलॉकर उद्योग और एक्ट ईव फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया ।

0 Comments