Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

गार्डन्स एसोसिएशन की पुष्प प्रदर्शनी 15 एवं 16 फरवरी को

गार्डन्स एसोसिएशन की  पुष्प प्रदर्शनी 15 एवं 16 फरवरी को 

देवास। वनस्पति जगत का संवर्धन, संगोपन, संरक्षण ही धरती मां की पूूजा है। इस भाव को मन में रखकर गार्डन्स एसोसिशन अपनी वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता आ रहा है। पुष्प प्रदर्शनी गार्डन शो, देवास शहर की दशकों पुरानी परम्परा रही है जिसका आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर एवं लक्ष्मीबाई पार्क में किया जाता था। अभी इसका आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर में किया जाता है। इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 फरवरी को सायं 5 बजे लेफ्टिनेंट जररल (रिटायर्ड) ए.व्ही.एस.एम., व्ही.एस.एम. फॉर्मर डायरेक्टर जनरल ऑडिनेन्स सर्विसेस भरत सिसोदिया, साथ में विंग कमांडर (रिटायर्ड) उदय जोगलेकर द्वारा किया जाएगा। सशस्त्र बलों में इतने उच्च पदों पर रहे अधिकारियों का इस पुष्प प्रदर्शनी में हमारे बीच आना भी हमारे लिये अभिमान की बात है। 
ईश्वर ने हमें सूर्य प्रकाश, जल, प्राण वायु एक आशीर्वाद के रूप में दिया है। हमें यह समझना होगा कि हम इन आशीर्वादों का कैसा उपयोग कर रहे हैं। हम सभी जिस प्राण वायु का उपयोग करते हैं। हम हमारे घरों में पेड़, पौधे, लताएं लगाकर उसका संतुलन वातावरण में बना रहे इसके लिये प्रयास कर सकते हैं। सुंदर रंगरूप वाले पौधों को देखकर हम सभी का मन प्रफुल्लित होता है, आज की आपाधापी वाली जीवन शैली में यह और भी आराम देता है। हम मन में ठान ले तो बागवानी के लिये समय निकाल सकते हैं, इसका ज्वलंत उदाहरण अमिताभ तिवारी है जो अपनी व्यस्ततम जवाबदारी, पूर्ण जीवन शैली और दिनचर्या में से समय निकालकर बोनसाई बनाते हैं। उसका बहुत ही अच्छी तरह उपयोग कर लैंडस्केपिंग बनाते है। उनके बनाए मिनिएचर, बोनसाई गार्डन तो ऐसे होते कि लगता है कि हम कहीं दूर से उस भू दृष्य को निहार रहे हैं।  इस वर्ष भी हमें पुष्प प्रदर्शनी में अनेक रंगरूप वाले पौधे देखने को मिलेंगे जिनमें देहलिया, सीजनल, पैरेनियल फूूलवाली कई किस्में, गुलाब की नई पुरानी किस्में भी देखने को मिलेगी। सूक्ष्म रूप के पेड़, बोन्साई शैली में भी देखने को मिलेंगे। गार्डन एसोसिएशन पुष्प प्रदर्शनी में बागवानी के सामान के स्टॉल लगवातेे हैं, जिसमें आपको उचित दाम पर देहलिया, रजनीगंधा, केलेडियम आदि पौधों के बल्ब मिल जाते हैं और कई तरह के सीजनल फूल वाले पौधे, गुलाब आदि, शौभामान पौधे, केचुआ खाद, जैसी चीजें उपलब्ध हो जाती है। दूसरे दिन 16 फरवरी को शाम 5 बजे श्रीमंत विक्रमसिंह पवार महाराज देवास प्रदर्शनी में सहभागी संस्थाओं, व्यक्तियों को पारितोषिक वितरण करेंगे। दोनों दिन पुष्पप्रेमी मल्हार स्मृति मंदिर में पुष्प प्रदर्शनी का आनंद शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक ले सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...