देवास। सर्व सामाजिक विकास संस्था के सचिव हुकुम सिंह दरबार ने बताया कि 150 वर्ष बाद आये महाकुंभ में जाने हेतु म.प्र. सरकार में कर्मकार मंडल सदस्य लोकेश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में 180 तीर्थ यात्रियों को अंग वस्त्र पहनाकर प्रयाग कुंभ के लिये रवाना किया गया।
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि तीर्थयात्रा का आधार, स्वरूप और प्रतिफल. तीर्थयात्रा का पुण्य फल धर्मशास्त्रों में पग-पग पर भरा है। उसके कारण पाप- प्रवृत्तियों का विनाश और उत्कृष्ट सत्प्रवृत्तियों के अभिवर्धन का जो प्रयास बन पड़ता है,वही पुण्यफल है। आपने सभी की मंगल यात्रा की कामना की ।
0 Comments