देवास: उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी ने बताया की माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल से हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री प्राप्त हो चुकी है, जिसका वितरण उत्कृष्ट विद्यालय देवास में दिनांक 08.02.25 से किया जा रहा हैं। वितरण का समय दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक रहेगा।
जिले की समस्त मान्यता प्राप्त हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी संस्था के प्रतिनिधि सामग्री प्राप्त करने हेतु उत्कृष्ट विद्यालय देवास से अधिकार पत्र, पदमुद्रा के साथ प्रायोगिक परीक्षा हेतु व्यय राशि के लिए अपने विद्यालय के बैंक अंकाउट की पासबुक के प्रथम पेज की प्रतिलिपि भी आवश्यक रूप से साथ लावे ताकि प्रायोगिक परीक्षा हेतु व्यय राशी का स्थानांतरण किया जा सके। बिना अधिकार पत्र एवं पासबुक की प्रतिलिपि के सामग्री प्रदान नही की जावेगी
0 Comments