देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में 20 फरवरी को प्रातः 11 से दोपहर 3 तक जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। बेरोजगार युवक और युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद करिअर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश तथा डीएमसीएसएफ प्राइवेट लिमिटेड पुणे के संयुक्त तत्वाधान में विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस विशेष भर्ती अभियान की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल,जिला नोडल अधिकारी डॉ जी डी सोनी एवं प्लेसमेंट ड्राइव प्रभारी डॉ प्रीती तगाया द्वारा प्रदान की गई इस अभियान में छात्र-छात्राओं को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

0 Comments