देवास। अमृत 2.0 अन्तर्गत वार्ड 30 के रहवासियों को पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु नगर निगम द्वारा नवीन पाईप लाईन को डाला जावेगा। पाईप लाईन डालने के कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद व निगम शहर गरीबी उपशमन विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत के साथ कार्य का भूमिपूजन किया गया। अमृत 2.0 के अन्तर्गत वार्ड मे 10 इंच, 8 इंच, 6 इंच, 4 इंच डाया की नवीन पाईप लाईन बिछाई जावेगी। पूर्व मे पाईप लाईन छोटे डाया की होने से रहवासियों को पानी की परेशानी होती थी। इस वार्ड के पार्षद श्री गेहलोत के द्वारा गायत्री शक्ति पीठ क्षेत्र मे पाईप लाईन नही होने से उनके द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा को क्षेत्र मे नीवन पाईप लाईन डालने की मांग की गई थी। इस दौरान निगम सहायक यंत्री दिनेश चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियों को अमृत् 2.0 योजना के नक्शे के माध्यम से होने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, वार्डवासी सिद्धार्थ झाला, एनपी तिवारी, सुदेश श्रीवास्तव, प्रमोद भाटी, ज्ञानेश्वर तिवारी, दिपेश विजयवर्गीय, सुरेश मेवाडा, दिनेश नागर, मनोहर गुप्ता, अभयदीप कैथवास, मुन्ना रघुवंशी आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

0 Comments