सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कन्नौद के 3 शासकीय माध्यमिक स्कूलों में सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत 112 सेट फर्नीचर का निःशुल्क वितरण
देवास- जिले के प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला -संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, देवास के सहयोग से फर्नीचर प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएसआर कार्यक्रम द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय, शेरगुना, कन्नौद में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकाश माहौरे, एस.डी. ओ, वन विभाग, कन्नौद, मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय शेरगुना- 45 सेट, सोनखेड़ी -45 सेट व झाबरिया में -22 सेट सहित कुल 112 सेट फर्नीचर निःशुल्क वितरण किया गया। इन फर्नीचर द्वारा 336 बच्चों को बैठने के व्यवस्था हो गई हैं ।जो अबतक जमीन में बैठ कर पढ़ाई करते थे ।
शेरगुना विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती जी की वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
अपने संबोधन श्री माहौरे जी ने सन फार्मा का धन्यवाद किया तथा प्राप्त हुई फर्नीचर का रखरखाव अच्छी तरह से करने, अच्छी विद्या अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर गांव का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव भी साझा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर शेरगुना ग्राम के सरपंच श्री लक्ष्मी नारायण राठौर, उपसरपंच, सचिव के साथ साथ शिक्षा विभाग के संकुल प्रतिनिधि श्री पुष्पेंद्रसिंह राठौर, जन शिक्षक श्री संतोष परमार, संजय गुप्ता, बिपिन यादव उपस्थित रहें। तीनों विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने मंच साझा किया।
श्री शेख निशार, सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास, श्रीमति कृष्णा उपाध्याय, प्रधान अध्यापक, माध्यमिक विद्यालय शेरगोना, श्री रविन्द्र व्यास व्यास, प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय झाबरिया, श्री प्रदीप कचोले, माध्यमिक विद्यालय सोनखेड़ी तथा शेरगुना स्कूल के सभी शिक्षक, पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहें। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी आयुषी मालवीय, सृष्टि जाट व खुशी जाट को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट एवं बिस्किट प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्पेंद्र राठौर ने किया व आभार शेरगुना की प्रधान अध्यापक श्रीमति कृष्णा उपाध्याय ने माना।
0 Comments