रामचरण जी महाराज की 305 वी जयंती मंगलवार को
देवास। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक 1008 स्वामी श्री रामचरण जी महाराज की 305 की जयंती रामद्वारा में 11 जनवरी मंगलवार को मनाई जाएगी। प्रातः 10से 11 तक रामचरण जी महाराज की वाणी जी का पाठ होगा। इसके पश्चात महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज के प्रवचन होंगे । संत राम सुमिरन जी एवं बाल संत पुनीत राम जी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। सभी भक्तजनों को राम नाम लिखने की पुस्तिका का वितरण भी किया जाएगा। राम स्नेही सत्संग मंडल ने सभी धर्म प्रेमी जनता से सत्संग लाभ लेने का आग्रह किया है।
0 Comments