देवास। देवास कला वीथिका परिवार एवं अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ द्वारा चित्रकार आनंद परमार की स्मृति में आज 7 फरवरी को चित्रकला प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर सयाजी द्वार पर सायं 5 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक गौड़ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष अतिथि डॉ. रविकांत सोलंकी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं राजकुमार चंदन वरिष्ठ चित्रकार एवं साहित्यकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति करेंगे। कला वीथिका परिवार एवं अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ ने कला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें। प्रदर्शनी 8 फरवरी को भी सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक अवलोकन हेतु खुली रहेगी।
0 Comments