बाल्यकाल से ही अपने काम खुद करने की आदत डालें ۔۔۔۔۔सीमा यादव
द एवरेस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित
देवास: द एवरेस्ट स्कूल में बाल कल्याण समिति CWC किशोर न्याय बोर्ड की देवास प्रमुख द्वारा बच्चों के कल्याण हेतु एवं जागरूकता हेतु एक सत्र एवरेस्ट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया, प्रमुख वक्ता श्रीमती सीमा यादव,श्रीमती रितु तिवारी थे, अतिथियों ने स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि एक अच्छे समाज का निर्माण का दायित्व विद्यार्थियों का होता है उन्होंने बताया कि दिमाग को हमेशा एक्टिव रखने के लिए सही सोचे, माता-पिता को भगवान मानकर उनकी प्रत्येक बात सुने एवं अनुसरण करें अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे हैं खुद करें। पास्को एक्ट एवं बाल श्रम पर भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। संस्था में इनका स्वागत संस्था प्राचार्य अतुल मद्धव द्वारा किया गया इस दौरान स्कूल के अनेक टीचर कार्यक्रम में उपस्थित थे आभार दीपक धर्माधिकारी द्वारा किया गया !
0 Comments