देवासl जिला पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के सचिव सोहेब शेख ने बताया की वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वधान में एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुजरात के सूरत शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम ,सूरत में 21 , 22 ओर 23 फरवरी को होने जा रहा है जिसमें एशिया के भारत के अलावा और भी दूसरे देश के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे ।
इसमें मध्य प्रदेश देवास जिला के सतवास के यूसुफ कादरी दो महिला खिलाड़ी खुशहाली राउत और नीतू सिंह उईके भी भाग लेंकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगेl कादरी की इस उपलब्धि पर देवास पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण जयसवाल मार्गदर्शक ख़ालिक़ शेख चाचा ,कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख, विजय सोलंकी, मलिक शेख, दिनेश वर्मा आदि ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
0 Comments