वर्चुवल दुनिया में दिखने वाली चीज वास्तविक नहीं होती है-जिला न्यायाधीश जैन,,,
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में इनोवेटिव स्कूल देवास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आदेश कुमार जैन ( प्रथम जिला न्यायाधीश ) देवास थे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत मिर्जा मुशाहिद बैग , सदाकत अली , मिर्जा मुशब्बिर बैग एवं संजय देवल ने किया। इस शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री जैन ने बच्चों को आज के समय के अतिमहत्पूर्ण विषय वर्चुअल दुनिया और वर्चुअल गेम्स के जरिए होने वाले अपराधों से कैसे बचा जाये इसके बारे में जानकारी दी। श्री जैन ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा की वर्चुअल दुनिया में दिखने वाली चीज कभी वास्तविक नहीं होती है,एआई के माध्यम से आपके सामने हर चीज को वास्तविक जैसा दिखाया जाता है और आपको भृमित करके आपको डराया धमकाया जाता है और ब्लैकमेल किया जाता है। इसलिये आप सभी मोबाइल का उपयोग सावधानी पूर्वक करें और अपने माता पिता से कोई भी चीज छुपाए नहीं। अपराध और कानून की जानकारी देते हुवे अपने कहा कि जो बुरी चीज है, जिसके लिये हमारे माता, पिता और टीचर्स रोकते हैं वही अपराध है। और जो अच्छी चीजे हैं जिनका सैकड़ो सालों से लोग पालन कर रहे हैं, वही कघनून है।साथ ही विधिक सहायता के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रोबिन दयाल ( जिला विधिक सहायता अधिकारी ) सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने किया एवं आभार एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने माना।

0 Comments