भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा श्री गोपाल जी सांखला को श्रद्धांजलि
देवास: समाजसेवी लेखक दिनेश सांखला के पिता श्री गोपाल सांखला जी के निधन हो जाने पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव कॉलोनी बाग स्थित दिनेश सांखला के निज निवास पर पहुंचकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रभु से प्रार्थना की श्री गोपाल जी की आत्मा को प्रभु अपने श्री धाम में श्री चरणों में स्थान प्रदान कर तथा सांखला परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें l श्रद्धांजलि देने के लिए पार्षद प्रतिनिधि अजबसिंह ठाकुर पूर्व सरपंच महिपालसिंह सेंधव अनूप सिंह सेंधव हरिसिंह सेंधव आदि ने भी सांखला परिवार के प्रति दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की l

0 Comments