फूड फेस्टिवल से बच्चों को पोषक तत्वों का महत्व समझाया
देवास।शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन का फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि बच्चों ने फ्रूट सलाद ,पानी पुरी, ब्रेड पकोड़े, आलू बड़े, गुलाब जामुन ,पॉपकॉर्न, भेल, भजिए, लस्सी आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल सैयद काशिफ हुसैन, नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के अरुण तोमर एवं शाहनवाज खान थे। अतिथियों ने फीता काटकर फूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया। बच्चों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और उनसे मिलने वाले पोषक तत्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि संतुलित भोजन से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। हमें अन्न का एक दाना भी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के श्रीमती शकुंतला मालवीय, श्रीमती प्रियंका गौड़ ,श्री राजेश चौहान,पूजा मालवीय,भारती पवार एवं पालक उपस्थितथे।
0 Comments