विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया हल्दी कुमकुम एवं बसंत पंचमी
देवास: विजयवर्गीय महिला मंडल सचिव श्रीमती याशी पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि 4 फरवरी मंगलवार को विजयवर्गीय धर्मशाला में संक्रांति हल्दी कुमकुम एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षौल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम श्रीमती मंजू विजय कुमार विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया , जिसमें सभी महिलाओं ने पीले रंग की वेशभूषा पहनी , विविध गेम खेले एवं हल्दी कुमकुम कर भेंट दी गई। अध्यक्ष श्रीमती मंजू विजय कुमार विजयवर्गीय ने बताया कार्यकम में सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं देश और समाज के सभी लोगों की मंगल कामनाएं की प्रार्थना की और सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments