लकी गुप्ता की नाट्य प्रस्तुति "माँ मुझे टैगोर बना दे" को देख कर भावुक हुए सी एम राइज मॉडल स्कूल देवास के विद्यार्थी
देवास :विद्यार्थियों में अपने माता पिता एवं शिक्षकों को समझने उनके सम्बंधों में संवेदना जागृत करने के उद्देश्य से जम्मू के कलाकार श्री लकी गुप्ता द्वारा सी एम राइज मॉडल उ.मा.वि. देवास में "मॉ मुझे टैगोर बना दे" का नाट्य मंचन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि देशभर में चर्चित एवं उत्कृष्ट रंगकर्मी श्री लकी गुप्ता द्वारा अभिनीत इस नाटक के मंचन ने विद्यार्थियों को भाव विभोर कर दिया। नाटक की शुरूआत में अपने अभिनय से श्री लकी गुप्ता ने बच्चों को खूब हँसाया। बीच बीच में किसा भी बच्चे को अनायास उठा कर अपने नाटक का पात्र बना लिया।
पूरे नाटक में एक कुर्सी के अलावा कोई ताम झाम, कोई साज सज्जा नहीं थी। दर्शकों की आँखे केवल कलाकार पर केन्द्रित थी। नाटक की शुरूआत में खिलखिलाते हुए चेहरे अंतिम पडाव तक पहुँचते पहुँचते गम्भीर हो चले थे। नाटक के समाप्त होने पर कई बच्चों की आँखों में आँसू थे।
पूरे नाटक में एक कुर्सी के अलावा कोई ताम झाम, कोई साज सज्जा नहीं थी। दर्शकों की आँखे केवल कलाकार पर केन्द्रित थी। नाटक की शुरूआत में खिलखिलाते हुए चेहरे अंतिम पडाव तक पहुँचते पहुँचते गम्भीर हो चले थे। नाटक के समाप्त होने पर कई बच्चों की आँखों में आँसू थे।
लगभग 1 घंटे के इस मर्मस्पर्शी नाटक में बच्चों एवं उनके माता पिता के जीवन के संघर्षो एवं संवेदनशील सम्बंधों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया। उल्लेखनीय है, कि सी एम राइज मॉडल स्कूल में प्रस्तुति से पहले श्री लकी गुप्ता द्वारा 1636 बार अलग अलग शहरों में विभिन्न मंचों पर इस नाटक का मंचन किया जा चुका है। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि श्री बहादुर पटेल विद्यालय प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल प्रधानाध्यापक श्री संजय पाटिल सहित विद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

0 Comments