महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रसादी एवं अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण
देवास: माँ केला देवी मंदिर के संस्थापक मन्नुलाल गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां कैलादेवी मंदिर परिसर में विराजे महाकाल मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिन पूर्व से हजारों महिलाएं बाबा महाकाल को हल्दी, मेंहदी लगाकर पूजन कर रही है। शिवरात्रि के पर्व पर प्रात 11 बजे से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार कर फलाहारी प्रसाद के साथ शिवप्रिय अभिमंत्रित रूद्राक्षों का वितरण संतों, महंतों के सानिध्य में निरवाणी आखाडा हनुमानगढ़ी के महंत श्री मंगलदास जी नागा बाबा नागा सम्प्रदाय, देवास के मार्तण्ड गिरी महाराज के कर कमलों से किया जाएगा। दोपहर तीन बजे से सांवरिया भजन मंडली द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति के भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, दीपक गर्ग, अनामिका गर्ग, जयेश गर्ग, प्राची गर्ग, हितेश गर्ग, रमण शर्मा, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, राजेश खत्री आदि ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रसादी एवं अभिमंत्रित रूद्राक्ष का लाभ लेवें। उक्त जानकारी मोहन श्रीवास्तव ने दी।

0 Comments