Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, उच्‍च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और जिला योजना सांख्यिकी विभाग की समीक्षा की

कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, उच्‍च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और जिला योजना सांख्यिकी विभाग की समीक्षा की
       देवास 17 फरवरी 2025 (शकील कादरी) कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, उच्‍च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और जिला योजना सांख्यिकी विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

      कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिले में सबसे ज्‍यादा शिकायतें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संबंध में ही आ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जिले के सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं अच्‍छे से दें। बैठक में    कलेक्टर श्री सिंह ने अनमोल पोर्टल पर किये गये पंजीयन की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अनमोल पोर्टल पर 24 हजार 444 पंजीयन हुए है। लक्ष्‍य के विरूद्ध कम पंजीयन होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और महिला बाल विकास विकासखण्‍डवार जानकारी बनाये। अनमोल पोर्टल पर किये गये पंजीयन की समीक्षा प्रत्‍येक टीएल बैठक में की जायेगी।
     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि अनमोल पोर्टल पर पंजीयन संख्‍या नहीं बढने पर बीएमओ का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। सभी बीएमओ सीएचओ के काम की मॉनिटरिंग करें। काम में लापरवाही बर्दास्‍त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। बीएमओ खुद भी जाये और पंजीयन संख्‍या बढाये।   

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सीएचओ गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व चार बार जांच करें। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व चार बार जांच नहीं करने पर सीएचओ पर कार्यवाही की जायेगी। मातृ मृत्‍यु की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 2024-25 में 28 महिलाओं की मृत्‍यु हुई है। जिसपर कलेक्‍टर श्री सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व चार बार जांच करोगे तो माता और बच्‍चों की मृत्‍यु नहीं होगी। सभी सीएचओ प्रथम माह से गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करें। जिले में मातृ मृत्‍युदर को कम कर के शून्‍य पर लाना है।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने टीकाकरण की जानकारी ली। सोनकच्‍छ तथा बागली में टीकाकरण कम होने पर बीएमओ सोनकच्‍छ और बागली को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिये।  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों बनाये जा रहे आयुष्‍मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के 75 हजार नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अब तक 22 हजार नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आयुष्‍मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाए। आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाये और शतप्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्‍मान कार्ड बनाये। बीएमओ आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए सीएचओ की ड्यूटी लगाये और लगातार मॉनिटरिंग भी करें। सीएचओ आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए संरपच, सचिव और आंगनवाडी कार्यकर्ता से समन्‍वय कर 15 मार्च तक शतप्रतिशत नागरिकों का आयुष्‍मान कार्ड बनाये।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षा की निरंतर मॉनिटरिंग करें। फ्लाइंग स्क्वाड लगातार निरीक्षण करता रहे। बैठक में एफएलएन, 2024-25 में गणवेश वितरण, साइकिल वितरण, शिक्षा विभाग वित्त शाखा, नवभारत साक्षरता अभियान की जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो से महाविद्यालय वार चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी। महाविद्यालयों के प्राचार्यो ने अपने-अपने महाविद्यालय संबंधी जानकारी दी।  

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि महाविद्यालय को अच्छे तरीके से चलाएं। इंटर कॉलेज कार्यक्रमों का आयोजन करें। साइंस संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित करें। प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा निकाल कर आती है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि प्लेसमेंट के लिए प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन करें। प्‍लेसमेंट ड्राईव में कंपनियों को बुलाए। विद्यार्थियों को टेक्निकल नॉलेज दें, साइबर सिक्योरिटी कोर्स कराये, विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालयीन शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, विद्यार्थी मेहनत करेंगे तो रोजगार आसानी से मिल जाएगा। शिक्षकों पढ़ाने की गुणवत्‍ता पर फोकस करें। महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों से अनुशासन का पालन कराया जाए।

     बैठक में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने सांसद निधि, विधायक निधि और जनभागीदारी योजना से किए गए कार्यो की जानकारी दी। बैठक में पॉलीटेक्‍नीक कॉलेज तथा आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य ने भी पॉलीटेक्‍नीक तथा आईटीआई संबंधी जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...