क्षतिग्रस्त शिवाजी महाराज की मूर्ति को नगर निगम ने कराया रंग-रोगन
देवास। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही निगम आयुक्त को फोन पर चर्चा कर अवगत कराया था। शिवसेना जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि शिवेसना की शिकायत के पश्चात नगर निगम द्वारा शिवाजी महाराज की पूरी मूर्ति का रंग-रोगन कराया गया है।
क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार ने निगम आयुक्त रजनीश कसेरा को तत्काल फोन लगाकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद निगम अधिकारी ने तत्काल मूर्ति पर कार्य प्रारंभ कराया। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को नगर निगम अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी जयंती पर माल्यार्पण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई मूर्ति को पूरी तरह से ठीक कर नए स्वरूप में रंगाई पुताई करके ठीक कर दिया गया है। श्री वर्मा निगम आयुक्त से मांग की है कि देवास में लगी मूर्तियों महापुरूषो की प्रतिमाओं को उनकी जयंती के पूर्व निरीक्षण किया जाए। साथ ही जो भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त है उसका रंग रोगन करके ठीक करा जाए। महापुरुषों की जयंती आने से पूर्व ही मूर्ति को पूर्ण रूप से साज सज्जा की जाए। महापुरुष हमारे गौरव है। आने वाली पीढ़ी इन्हीं के मार्गदर्शन में कार्य करती है। निगम ने जन भावनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर मूर्ति को ठीक करके उचित कार्य करवाया।

0 Comments