साईनाथ मेमोरियल स्कूल में विधिक साक्षरता शिवर का आयोजन,,
शिक्षा के मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी जानकारी
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में साईं नाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा के मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर विधि सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

अपर जिला न्यायाधीश विकास शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल इस अवसर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहे, विद्यार्थियों को जानकारी एवं संबोधित करते हुए न्यायाधीश विकास शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जो कि कल के नागरिक है जिन्हे इस देश को अपने कंधों पर उठना है
इस हेतु विद्यार्थियों को कर्तव्यों का बोध कराया गया एवं एक नागरिक होने के कारण उन्हें क्या मौलिक अधिकार मिले हैं उसके प्रति जागृत किया गया किस प्रकार से विद्यार्थी अपनी देशभक्ति प्रदर्शित कर सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला गया एवं विद्यार्थियों को ज्यूडिशरी कानून की पढ़ाई किस प्रकार की जाए 
एवं किस प्रकार से आम नागरिकों का भला किया जाए तथा जज कैसे बन जाए इस पर भी प्रकाश डाला गया, जज साहब ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया और विद्यार्थियों को एक बेहतर शहरी, देश का सम्मानित नागरिक बनने की सलाह दी एवं विद्यार्थी कर्तव्य बोध का पालन करने की शिक्षा दी इस अवसर पर
आयोजीत कार्यक्रम मैं स्वागत भाषण अतिथि परिचय, संस्था परिचय प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील ने दिया। कार्यक्रम का संचालन शमामा शकील ने किया एवं अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं आभार संचालक शकील कादरी ने माना कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
अपर जिला न्यायाधीश विकास शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल इस अवसर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहे, विद्यार्थियों को जानकारी एवं संबोधित करते हुए न्यायाधीश विकास शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जो कि कल के नागरिक है जिन्हे इस देश को अपने कंधों पर उठना है

0 Comments