देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान की सामान्य अवधारणाओं प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन, द्रव्यमान ,घनत्व पृष्ठ तनाव,को लेकर छोटे-छोटे प्रयोग किए।मोमबत्ती के प्रयोग से बताया गया कि ऑक्सीजन के बिना आग नहीं जल सकती
कक्षा सातवीं के अमन मालवीय ने सीवी रमन का जीवन परिचय रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को बताया गया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान की अहमियत को बताना और वैज्ञानिकों के योगदान को नमन करना है. यह दिन भारतीय भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सीवी रमन) की खोज 'रमन इफ़ेक्ट' की याद में मनाया जाता है. भारत में हर साल 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है.
पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फ़रवरी, 1987 को मनाया गया था.विज्ञान से समाज के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होता है. सीवी रमन को साल 1930 में भौतिकी के लिए नोबल पुरस्कार मिला था.उन्होंने साबित किया था कि अगर कोई प्रकाश किसी पारदर्शी वस्तु के बीच से गुज़रता है, तो प्रकाश का कुछ हिस्सा विक्षेपित होता है. इस खोज को रमन इफ़ेक्ट नाम दिया गया.।इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान पहेलीएवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । सभी विजेताओं को पुरस्कार किया गया।

0 Comments