Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

विज्ञान महाविद्यालय में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन

विज्ञान महाविद्यालय में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन
देवास l स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचालित रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ माधवी माथुर के मार्गदर्शन में रक्त परीक्षण शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. प्रमोद कुमार पलाश्या ने की। तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संदीप सिंह नागर ने ब्लड डोनेशन तथा एचआईवी एड्स पर अपने व्याख्यान में बताया कि, किस प्रकार एचआईवी एड्स के संक्रमण से बचाव किया जाना चाहिए तथा उससे होने वाले खतरों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। प्रोफेसर प्रमोद कुमार पलासिया ने अपने व्याख्यान में बताया कि किस प्रकार से समय पर किया गया रक्त दान कई जिंदगीयो को बचा सकता है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागध्यक्ष प्रो. रश्मि पाटिल ने छात्र-छात्राओं का रक्त समूह  परीक्षण कर उसकी जानकारी छात्र-छात्राओं से साझा की। कार्यशाला में छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक अपने रक्त समूह का परीक्षण कराया गया तथा उन्होंने रक्त दान करने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो.दिव्या पाटीदार, प्रो. भावना झौड़ प्रो. नूर बी खान, प्रो.उषा गौड आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रो. नाजनिन पठान ने सभी का आभार माना।।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...