चित्रकार आनंद परमार की स्मृति में चित्रकला प्रदर्शनी व सम्मान समारोह संपन्न
देवास। गत दिवस 7 फरवरी को देवास के युवा चित्रकार आनंद परमार की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में किया गया, साथ ही कलाकारों व छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अभिषेक गौड़ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. रविकांत सोलंकी, वरिष्ठ चित्रकार साहित्यकार राजकुमार चंदन , दिनेश मिश्रा ( सचिव - अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास )द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया व प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात आनंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार श्री दीपक शर्मा डायरेक्टर मानव संकेत अकादमी उज्जैन, वरिष्ठ कलाकार व प्रोफेसर श्री कृ.प.महाविद्यालय देवास की डॉ. प्रतिमा सोनी, युवा चित्रकार अर्जुन सोलंकी कालापीपल जिला सीहोर शॉल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। साथ ही देवास के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में से कई छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में आनंद के द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करतेे हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और कहा कि ऐसे कलाकार बिरले होते है जो कम समय में इतनी उपलब्धि हासिल कर ले। श्री गौड़ ने बताया कि हम लोग यहां लीगल एक्ट के तहत इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहर के बिगड़ते यातायात पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करवाना चाहतेे हैं कि आप सब यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।
यातायात के नियमों का पालन करें, छोटे बच्चों को वाहन न दें। अपने बच्चों को वाहन लायसेंस की जानकारी दें, हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर यार्दी, शरीफ खान, रमेश आनंद, रईस खान, सोहन जोशी, मिर्जा मुशाहिद बैग , दिलीप राठौर, मिथलेश यादव , शकील कादरी , प्रकाश चौहान , आदित्य दुबे ,अभिषेक उईके,

ओमप्रकाश प्रजापत, अर्जुन सोलंकी, नरेन्द्र सूर्यवंशी, आनंद नरवरे, तेजस्व परमार, डॉ. आर.सी. शर्मा, श्रीकांत उपाध्याय एवं प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के संचालकगण उपस्थित थे। संचालन सैयद मकसूद अली ने किया तथा आभार सैयद सदाकत अली ने माना।
0 Comments