Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

काव्य संग्रह छंद कलश एवं लघुकथाएं कोहरे में कंदील का विमोचन संपन्न

काव्य संग्रह छंद कलश एवं लघुकथाएं कोहरे में कंदील का विमोचन संपन्न 
देवास। 7 फरवरी 2025 को विश्व पुस्तक मेला भारतमंडपम दिल्ली में शशिकांत यादव शशि के काव्य संग्रह छंद कलश व सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफर के लघुकथा संग्रह कोहरे में कंदील का विमोचन सुप्रसिद्ध अभिनेता व राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त निर्देशक यशपाल शर्मा , वरिष्ठ साहित्यकार , मेम्बर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर इंग्लैंड तेजेन्द्र शर्मा व ज्ञानपीठ पुरुस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार पंकज सुबीर, वरिष्ठ कहानीकार श्रीमती नीलिमा शर्मा व श्रीमती मनीषा के कर कमलों से हुआ । कार्यक्रम में शिवना प्रकाशन से प्रकाशित नई पुस्तकों का विमोचन लेखक मंच पर किया गया जिसमें प्रकाशित पुस्तकों के रचनाकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रकाशित पुस्तकों के रचनाकारों सहित श्री शहरयार, सुनील गाईड, हास्य कवि चेतन चर्चित, कवयित्री श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव, प्रख्यात फिल्मी गीतकार चरणजीत चरण, डॉ अर्पण जैन, पूर्व विधायक  गुड्डन पाठक(नौगांव) प्रख्यात व्यंग्यकार श्री संपत सरल (जयपुर) राष्ट्र किंकर के सम्पादक विनोद बब्बर सहित अनेकों मित्रों की विशेष उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...