राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए इंदौर के लिए रवाना।
देवास : जिला कराते संघ के सचिव प्रवीण ढोबले ने बताया की मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा अंडर 21 सीनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता दिनांक 09 फरवरी को इंदौर पब्लिक स्कूल ईस्टर्न कैम्पस मौर्य हील्स बिचोली इंदौर में आयोजित की गई जिसमें देवास जिला कराते संघ के खिलाड़ियों में करिश्मा सोलंकी 44 किलोग्राम में कुमिते, रोशनी चौधरी 47 किलोग्राम में कुमिते एवं अमन मालवीय 53 किलोग्राम कुमिते, मोहित चौहान 60 किलोग्राम में कुमिते, काता हर्ष मरमत कुमिते, काता में हिस्साल लिया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जी आर रघुनाथ कुरूप , शुभम कुशवाहा, एवं कोच के रूप में विवेक बंजारे, शिव प्रजापत रहेंगे। आभा फाउंडेशन से रितु व्यास, आशीष राठौर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल व्यास देवास जिला कराते संघ के सदस्यों में स्वती शिंद, निलेश मालवीय, राहुल भिलाला, शुभी शर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देवास कराते कोच शिव प्रजापत ने दी ।
0 Comments