देवास। 9 फरवरी रविवार को प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला देवास की बैठक मल्हार स्मृति उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष एस.एस. तोमर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ओमनारायण मिश्रा ने की। विशेष अतिथि के रूप में हिम्मतसिंह खींची एवं ओ.पी. तिवारी थे। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अनेक पेंशनरों ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। एस.एस. तोमर एवं उनके साथ बाहर से पधारे महानुभावों और अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया। आगामी निर्वाचन होने तक कार्यवाहक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार देशमुख, जिलाध्यक्ष प्रदीप खरे, सचिव दीपक सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष कमलेश मार्कण्डेय, जिला उपाध्यक्ष महेशचंद्र वर्मा, बाबूलाल मालवीय, दिनेश श्रीवास्तव, कांतीलाल जोशी, महिला प्रकोष्ठ उषा शाह, शीला व्यास, कांता परमार,। संरक्षक के रूप में हिम्मतसिंह खींची, हेमंत निगम मनोनीत किए गए। इस अवसर पर एस.एस. तोमर एवं एस. के शाह, कैलाश दुबे ने संगठन के संबंध में अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर महेश कुमार व्यास उज्जैन, रमेशचंद्र कुमावत, चंद्रशेखर निरखे, सुरेन्द्रसिंह चावड़ा, शिवयति गोस्वामी, शिवनारायण पवार, रामनिवास शर्मा, बाबूलाल मालवीय, रमेशचंद्र तिवारी, अशोक दुबे, पन्नालाल गवली, हरिशंकर उपाध्याय, प्रदीप शास्त्री, कांता परमार आदि उपस्थित थे। आभार दिनेश श्रीवास्तव ने माना।
0 Comments