देवास। बाल कल्याण समिति देवास के तत्वावधान में सुबोध एकेडेमी बालगढ़ रोड़ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारंभ समिति अध्यक्ष श्रीमती सीमा यादव एवं सदस्य श्रीमती रितु तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम पर चर्चा की गई। बाल विवाह, बालश्रम, गुमशुदा आदि के बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्हें पालकों एवं समाज के प्रति कर्तव्य निर्वहन की सलाह दी गई। बालकों को विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से किस प्रकार छोटी-छोटी गलतियां बड़ी दुर्घटना में बदल जाती हैं, इस बारे में समझाया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती सुरुचि मेहता एवं शिक्षकगण शुभांगी जलोरे, निधी मिश्रा, विनिता दुबे एवं मनीषा पटेल का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी श्रीमती सीमा यादव ने दी।

0 Comments