सहकारिता कर्मचारियों ने अतिरिक्त वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
देवास। मप्र सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को संस्थागत कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन प्रदाय करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। महासंघ जिलाध्यक्ष ठा. जवालसिंह सेंधव ने बताया कि सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारियों की वेतन, पदोन्नति और अन्य सुविधाओं से जुड़ी कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं। महासंघ ने 23 अगस्त 2024, 11 सितंबर 2024, 23 सितंबर 2024, 17 अक्टूबर 2024, 10 जनवरी 2025 और 6 फरवरी 2025 को ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सहकारिता विभाग की प्रबंधकीय अनुदान योजना के तहत हर समिति को 3 लाख रुपए प्रति वर्ष का अनुदान दिया जाना था। ये राशि अक्टूबर 2023 से संस्था के कार्यशील खाते में जमा होनी थी। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं ने 25 जुलाई 2024 को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। वर्तमान में संस्थाओं में संचालक मंडल की जगह प्रशासक नियुक्त हैं। महासंघ का कहना है कि प्रशासकों को आदेशित किया जाए ताकि कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन का भुगतान किया जा सके। महासंघ की मांग है कि शासन की ओर से जारी आदेशों के बावजूद कई जिलों में नियमित वेतन भुगतान नहीं हो रहा। 60 प्रतिशत पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई। अक्टूबर 2023 से लागू 3000 रुपए वेतन वृद्धि का भुगतान अभी तक लंबित। कोरोना काल में खाद्यान्न वितरण से जुड़ी गड़बडिय़ों के लिए कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई को तुरंत रोका जाए। कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्थायीकरण किया जाए। संस्था में सहायक समिति प्रबंधक (कैडर भर्ती) के पद पर भर्ती की मांग भी की गई है। महासंघ ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, शासकीय अवकाश के कारण यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। अब महासंघ 5 मार्च 2025 को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास या सहकारिता मंत्री के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। जिलाध्यक्ष श्री सेंधव ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो महासंघ आगे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। यदि 7 दिवस में अतिरिक्त वेतन वृद्धि का निर्णय नही लिया जाता है तो सभी कर्मचारी हडताल पर चले जायेंगे। ज्ञापन के दौरान महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरसिंह गौड, जिला संगठन संरक्षक संतोष शुक्ला, प्रदेश प्रतिनिधि मोहनलाल जाट, जिला सचिव बहादुर सिंह भाटी, धर्मेंद्र सिंह चौबारा, जीवन सिंह राजपूत, दीपेंद्र सिंह राजपूत, धीरज सिंह सेंधव, नरेंद्र सिंह सेंधव, अल्पेश पाटीदार, नितेश नगर, राकेश चौधरी, कालूसिंह राजपूत, सत्यनारायण जोशी, सोनू पाटीदार, प्रकाश कारपेंटर, बाबूलाल मेहता सहित बडी संख्या में महासंघ के कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments