देवास: स्थानीय लीनस स्टार क्लब द्वारा वित्तीय साक्षरता पर सेमिनार एडमायर अकादमी में आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संचालक एवं लीनस स्टार क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती संगीता गोयल ने की l वित्तीय साक्षरता ट्रेनर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने महिलाओं को साइबर क्राइम एवं बीमा के बारे में बताया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि (NCFE) के मास्टर ट्रेनर श्री भारत भूषण शुक्ला एवं श्री अमित कुमार शर्मा (स्टेट हेड इंश्योरेंस) ने इंश्योरेंस,स्वास्थ्य,हेल्थ,न्यू स्टार्टअप ,डिजिटल अरेस्ट डिजिटल फ्रॉड ,वूमेन एंपावरमेंट पर चर्चा की l अभिलाषा शर्मा, अनुपमा श्रीवास्तव, गिरजा माहेश्वरी का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आभार किया गया l

0 Comments