अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा पालनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देवास: शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पालनगर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा मां चामुंडा देवास की बहनों के द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के साथ-साथ गांव की महिलाओं, पुरुषों ने भी इस अवसर पर अपने दांतों एवं स्वास्थ्य का चेकअप कराया संगठन की बहनों ने बसंत पंचमी उत्सव भी स्कूल में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रीति बाला पाटीदार , दंत चिकित्सक डॉ. जयती शुक्ला, डॉ. अक्षी नागर एवं दवासाज सविता राठौर उपस्थित रही । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना से की गई । इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय जन जागरण प्रकल्प प्रमुख श्रीमती इंदु सोमानी अध्यक्ष श्रीमती दीपा सोनी, सचिव श्रीमती आभा सोनी एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष श्रीमती उषा जोशी, कोषाध्यक्ष सरोज विजयवर्गीय, पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख सरोज शाह, महिला सशक्तिकरण प्रकल्प प्रमुख योगिता महाजन, बाल विकास प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रेखा गुप्ता, मांगलिक कार्य प्रकल्प प्रमुख श्रीमती शोभा अग्रवाल एवं मंडल की सभी सदस्य उपस्थित रही। स्कूल के छात्र एवं छात्राओं, स्टाफ एवं ग्रामवासियों का दंत एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण करने के उपरांत समस्त महिला, पुरूषों एवं बच्चों को मीठे चावल, बिस्किट, व चॉकलेट का वितरण किया गया। चिकित्सकों द्वारा बच्चों को दांतों को साफ रखने एवं स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। सभी उपस्थित चिकित्सकों का माला और शब्दों से स्वागत किया गया। दोनों शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर लगाने से पालनगर गांव के लोगों में बहुत उत्साह का वातावरण रहा क्योंकि पाल नगर में एक भी चिकित्सक नहीं है इन्हें चेकअप कराने दूर जाना पड़ता था।
0 Comments