साईंनाथ मेमोरियल स्कूल में खेल महोत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया

देवास: रचनात्मक एवं खेल गतिविधियों में अग्रणी विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रत्येक कक्षा हेतु विभिन्न खेल गतिविधियों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, प्रतियोगिताएं आकर्षक एवं रोचक तरीके से आयोजित की गई, प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए लड्डू रेस, चेयर रेस, जंपिंग रेस, साधारण दौड़, रेडी फॉर स्कूल, वन लेग रेस, सेक् रेस, लेमन रेस, बोट रेस, ऑक्टोपस रेस, आदि विभिन्न प्रकार की रेस विद्यार्थियों के लिए रखी गयी, मिडिल एवं हायर सेकंडरी स्तर के विद्यार्थियों लिए साधारण दौड़, बाधा दौड़ का आयोजन किया गया तत्पश्चात योग नृत्य भी विद्यार्थियों द्वारा किया गया हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए रस्साकशी की भी व्यवस्था की गई, कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त विद्यार्थियों द्वारा कदमताल मिलाते हुए मार्च पास्ट किया गया इस अवसर पर संचालक शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिश्कlत शकील एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !

0 Comments