लिनेस स्टार क्लब द्वारा एडमायर एकेडमी में सेमिनार आयोजित
देवास: लिनेश स्टार क्लब द्वारा एडमायर एकेडमी में CWC की अध्यक्ष सीमा यादव द्वारा बच्चों को किशोर अवस्था में परिवर्तन ओर उन की दिनचर्या कैसे बदलो के बारे में एक सेमिनार लिया एवम् बच्चों यह समझाया की कैसे कोई भी अपराध न करे उसकी क्या सजा होती है के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी
कार्यक्रम में ऋतु महाजन का योगदान रहा आभार क्लब अध्यक्ष ली संगीता गोयल ने माना क्लब मेंबर ली अभिलाषा शर्मा एवं गिरिजा महेश्वरी इस अवसर उपस्थिति रही
0 Comments