देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष गगनसिंह पटेेल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एच्छिक नामांतरण, बंटवारा, आधार कार्ड अपडेशन, आय जाति के प्रमाण पत्र आदि के कई प्रकरण समायावधि के उपरांत भी पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें तत्काल समयावधि में निराकृत किये जाये तथा इसके लिये कितनी फीस लगती है उसकी स्पष्ट सूची सूचना पटल पर चस्पा की जाए। राजस्व रिकार्ड में इंद्राज दुरूस्ती शासकीय गलती है नक्शा खसरा बी-1 आदि में बंदोबस्त के समय गलती हुई या तो जानबूझ कर की गई या भूलवश हुई है इसको सरकार ने भी माना है। जिन किसानों द्वारा भूल सुधार के आवेदन दिये जाते है या तो उन पर विचार ही नहीं किया जाता है या सबंधित अधिकारी द्वारा सुधार नहीं किया जाता है ऐसी स्थिति में जिस भी किसान ने इस विषय में आवेदन दिया है उस भूमि पर जाकर ऑन स्पॉट निराकरण करतेे हुए पंचगणों के समक्ष संबंधित दस्तावेज में सुधार किया जावे। भू माफियाओं का जाल पूरे देश में छाया हुआ है जिनके द्वारा रोड साइड की भूमि क्रय की जाती है तथा उससे लगी हुई शासकीय भूमि गौचर भूमि को कब्जा करके अधिग्रहित करके राजस्व अधिकारियों की सांठ गांठ से महंगे भावों में बेचा जाता है जिससे कई किसानों के खेत, कांकड तथा रास्ते गोयेे खत्म हो गये इस गौरख धंधे को बंद करते हुए इसमें संलिप्त दोषियों को कठोर दंड दिया जावे। पानी के प्राकृतिक बहाव भी बंद हो गये हैं। भूमि मापन में पुराने नक्शो को आधार माना जावे। नये नक्शे ओर ऑनलाईन मोबाइल के माप को अवैध ठहराते हुए मोबाइल एप को पूरी तरह से हटाया जावे इससे आये दिन किसानों में आपसी झगड़े होते हैं। मंडी अधिनियम की धारा 36 में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी कृषि उपज की नीलामी उसके समर्थन मूल्य से कम पर क्रय न हो इस आशय का एक आदेश जबलपुर न्यायालय ने भी दिया है परंतु इसका परिपालन आज तक नहीं हो रहा है। गेंहूू उपार्जन 2025 गेंहु तुलाई केे लिये क्षेत्र के सबसे नजदीक वेयर हाउस को चिन्हित करते हुए अधिकृत किया जावे तथा क्षेत्रीय सहकारी सस्थाओं को गेंहू क्रय करने की अनुमति प्रदान की जावे। ग्राम बोरखेड़ा पूरबिया तहसील हाटपीपल्या में गणेश वेयर हाउस क्षेत्र की लगभग 10 पंचायतों के ग्राम बीचो बीच 5 किलोमीटर की परिसीमा में स्थित है जिसमें मुख्यत मानकुंड, पोनासा, घटिया, बोरखेड़ा, जगदीशपुर, गुराडिया, शिवपुर, बावई आदि पंचायतों के लगभग 20 गांव के किसानों को पास में पड़ता है। क्षेत्र के सभी किसानों की सुविधा को देखते हुए अधिकृत किया जावे एवं मानकुंड संस्था को गेंहूू क्रय करने की अनुमति प्रदान की जावे। उक्त समस्त समस्याओं के निराकरण किसान हित में किये जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालसिंह बागवान, जिला संरक्षक मेेहरबानसिंह सेंधव, जिलाध्यक्ष गगनसिंह पटेल, जिला महामंत्री संतोष जाट, जिला उपाध्यक्ष रूगनाथसिंह पोनासा, जिला मंत्री सलीम शेख, जिला उपाध्यक्ष हरिसिंह पटेल, सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष भगवानसिंह गुर्जर, टोंक तहसील अध्यक्ष ठाकुर केसरसिंह, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष बलराम पाटीदार, इकबाल भाई, दिलीप गुर्जर, दिलीप राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments