Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं मिल रही है देवास स्टेशन से,, उज्जैन-फतेहाबाद बाईपास होकर निकल रही है प्रमुख ट्रेनें,, जिले भर के हजारों यात्री लम्बी दूरी की ट्रेनों की सुविधाओं से हो रहे हैं वंचित

लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं मिल रही है देवास स्टेशन से 
- उज्जैन-फतेहाबाद बाईपास होकर निकल रही है प्रमुख ट्रेनें
- जिले भर के हजारों यात्री लम्बी दूरी की ट्रेनों की सुविधाओं से हो रहे हैं वंचित
रेल मंत्री सहित कई प्रमुख अधिकारियों को दे चुके हैं आवेदन लेकिन अब तक नहीं हुआ निराकरण

मांगे पूरी नहीं होने पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा

देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टापेज की लंबे समय से मांग की जा रही है। समस्या को लेकर समिति द्वारा रेल मंत्री सहित कई प्रमुख अधिकारियों को आवेदन देकर करा चुके है अवगत। लेकिन अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है। समिति के अनिलसिंह बैस ने बताया कि वंदे भारत, सहित लंबी दूरी की ट्रेनें इंदौर से उत्तर भारत की ओर जाने वाली बाईपास होकर जा रही है। जिससे जिले भर के हजारों यात्रियों को इंदौर, भोपाल,उज्जैन जाकर यात्रा करना पड़ रही है। समस्या को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा रेल मंत्री सहित कई प्रमुख अधिकारियों को आवेदन देकर स्टापेज की मांग की गई। लेकिन अब तक कोई हलचल दिखाई नही दे रही है। जिले सहित आसपास के हजारों यात्रियों को वर्ष भर अन्य शहरों भोपाल, इटारसी, छतरपुर, कानपुर, लखनऊ,, उन्नाव, बनारस, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, खाटू श्याम सहित भारत के अन्य बड़े शहरों में आने जाने वाले के साथ ही औद्योगिक छेत्र में काम करने वाले हजारों कर्मचारीयों की वर्षभर आवाजाही रहती है। वंदे भारत, सहित अन्य ट्रेन इंदौर से उत्तर भारत की ओर जा रही है। जिससे देवास व आसपास के हजारों यात्री वंचित हो रहे हैं। इसका भी स्टापेज सप्ताह में एक-दो दिन होना चाहिए। लंबी दूरियों की गाड़ी इंदौर से फतेहाबाद होकर जा रही है। इंदौर से पटना एक्सप्रेस है उसमें यात्रियों को खड़े रहने तक की जगह नहीं मिल पाती है। यात्रियों को इंदौर, उज्जैन, भोपाल से गाड़ियां पकड़ना पड़ रही है। जिससे समय व धन की  बर्बादी हो रही है। समिति के अनिल सिंह बेस, विनोद सिंह गौड़, सुनील सिंह ठाकुर, विजय सिंह तंवर, सुभाष वर्मा,सुरेश रायकवार, तकिउद्दीन काजी, दीपक मालवीय, शानू पाचुनकर, संतोष रावत, अकबर भाई, उमेश राय, अनूप दुबे, मुबारिक भाई, सतनारायण यादव ने लंबी दूरियों की गाड़ियों के देवास में स्टापेज एवं अन्य गाड़ियों का जो बंद है उन्हें पुन चालू करने की मांग की गई है। मांगे नहीं पूरी होने पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...