देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में 5 फरवरी 2025 से तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का शुभारम्भ हुवा। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि दुर्गेश अग्रवाल महापौर प्रतिनिधि, योगेश रघुवंशी विभाग प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवास, मनोरमा सोलंकी जन भागीदारी अध्यक्ष, विशाल शिंदे विधायक प्रतिनिधि, डॉ.सर्वपालसिंह राणा प्राचार्य प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कृष्णा जी राव पंवार अग्रणी महाविद्यालय देवास सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.शर्मिला काटे द्वारा किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई एवं स्वागत भाषण साक्षी सिंह छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा डॉ.वर्षा जायसवाल प्रभारी छात्र संघ द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम के लिये सभी छात्र छात्राओं मे बहुत उत्साह होता है सभी इस कार्यक्रम का आनन्द उठाये, इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले एंव जीवन मे आगे बढे और उन्नती करें। इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी ने कहा कि विगत कई सालों मे इस महाविद्यालय मे यह कार्यक्रम हुआ इसके लिये आप सबको बधाई। इस अवसर पर डॉ.राणा ने कहा कि निश्चित रूप से स्नेह सम्मेलन आकर्षण का केन्द्र होता है आप सभी इस कार्यक्रम मे भाग ले। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.भारत सिंह गोयल ने कहा कि बच्चों की पढाई के साथ- साथ स्नेह सम्मेलन के समान अन्य गतिविधियां भी जरूरी है जिससे बच्चों का समग्र विकास होता है। स्नेह सम्मेलन से बडी- बडी प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है । इस अवसर पर योगेश रघुवंशी ने कहा कि स्नेह सम्मेलन की अपनी परंम्परा रही है रूटीन क्लासेस से बाहर आकर विशेष तरह की प्रतिभाओं का निकलना स्नेह सम्मेलन से ही संभव हो सका है। इस कार्यक्रम मे शिक्षक एवं छात्राओं दोनों की भागीदारी होती है। अंत मे छात्र संघ सचिव नीलम शर्मा ने आभार व्यक्त किया। स्नेह सम्मेलन में प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता, फ्लावर डेकोरेशन, मेहंदी प्रतियोगिता, सलाद डेकोरेशन, लाठी एवं तलवारबाजी प्रदर्शन, नींबू रेस, चेयर रेस, बोरा रेस, मटकी रेस, लंगडी रेस, रस्सा खींच आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
0 Comments