उत्कृष्ट विद्यालय मे स्कूटी योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण
देवास: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बालक-बालिकाओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में विद्यालय अंतर्गत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसी योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय देवास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि जैन, सभापति नगर पालिक निगम देवास, विशेष अतिथि श्री अजय सोलंकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवास, श्री ओम प्रकाश दुबे जिला परियोजना समन्वयक देवास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक श्री पवन पटेल, श्री संतोष वर्मा, श्री भावेश कानूनगो, श्रीमती प्रभा शर्मा ने किया। अतिथियों द्वारा विद्यालय की कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका कु. अक्सा खान तथा बालक विनय मालवीय को स्कूटी हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया ।
मुख्य अतिथि श्री रवि जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश शासन की स्कूटी योजना से पूरे प्रदेश के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना से कई विद्यार्थी प्रोत्साहित होकर अपने विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन करेंगे। देवास लाभान्वित सभी विद्यार्थियों को मैं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षक शिक्षिका तथा पालक उपस्थित होकर भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम मे ऑनलाइन सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष स्वर्णकार ने किया एवं आभार संतोष वर्मा ने माना।
0 Comments