देवास। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के द्वारा स्वच्छ सिटी इन्दौर का भ्रमण कर व्यापक रूप से लागू स्वच्छता योजनाओं को देखा गया। इन्दौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता की कार्ययोजनाओं को निगम स्वच्छता दल मे शामिल स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा इन्दौर के प्लांटों को देखा गया तथा इन्दौर द्वारा किस प्रकार से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे योजानाओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया तथा स्वच्छता प्रबंधन को किस प्रकार से प्रभावी बनाकर योजनाओं के लाभ जन मानस तक पहुंचाये गये है के बारे मे चर्चा भी की गई।
स्वच्छता दल के द्वारा इस दौरान विशेष बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जैसे डोर-टू-डोर मॉनिटरिंग और सेग्रीगेशन व्यवस्था का निरीक्षण, रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्षेत्रों में फोकस एरिया एवं बैकलेन की स्वच्छता व्यवस्था का अध्ययन,गार्बेज स्टेशन की संचालन प्रक्रिया की जांच, 
डोर टू डोर मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल कमांड आर आर आर सेंटर का अवलोकन,रिड्यूस, रियुस, रिसैकल का दौरा और उसकी कार्यप्रणाली का अध्ययन, विजिट के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हेमंत उबनारे ओमप्रकाश पथरोड़ , स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी , अरुण तोमर व सभी स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे। बेसिक संस्था से महेंद्र यादव एवं अंकित पाल द्वारा सभी प्लाटों का अवलोकन करवाया गया।
0 Comments