- शहीद गुरू गोविन्द सिंह जी, छत्रपति संभाजी राजे (छावा) शेर का मुंह फाडते, बाल रूपी श्री कृष्ण जी रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
देवास। रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर रांगोली, चित्रण मप्र में सिर्फ देवास की ही अनोखी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। शहीद भगतसिंह क्लब के संयोजक अशोक कहार ने बताया कि क्लब यह आयोजन विगत 15 वर्षो से लगातार करता आ रहा है। प्रख्यात चित्रकार मनोज पवार की कलात्मक रंगोली को देखने के लिए शहर के कला प्रेमियों को वर्षभर इंतजार रहता है।

0 Comments