पांच दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग (डीबीएल 2025) का शुभारंभ आज से
देवास। बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से देवास बैडमिंटन लीग का आयोजन देवास में होने जा रहा है। नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब के नीरज सोनी ने बताया कि देवास बैडमिंटन लीग (डीबीएल 2025) का भव्य शुभारंभ आज 5 मार्च को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोट्र्स एंड फिटनेस हब पर होगा। उक्त प्रतियोगिता को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन भी आयोजन स्थल पर किया गया। जिसमें पत्रकारों को लीग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार एवं हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी उपस्थित होंगे। इस लीग में 8 फ्रेंचाइजी टीमें देवास हंटरर्स, देवास वाइकिंग्स, सोनगरा शटलर्स, एरीना विंग्स स्क्वाड्स, केटीएस वॉरियर्स, टीम राहुल श्री, चौधरी चैंजर्स भाग ले रही है। डीबीएल 2025 का उद्देश्य शहर में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना एवं उभरते हुए खिलाडिय़ों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। यह लीग हर वर्ष आयोजित की जाती है। ताकि स्थानीय और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। इस आयोजन में सभी खेल प्रेमियों और शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है। यह लीग न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगी, बल्कि बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।
0 Comments