Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

21 मार्च दिनों की अवधि बड़े होने का संकेत

21 मार्च दिनों की अवधि बड़े होने का संकेत   

 देवास: शासकीय ईपीईएस हाई स्कूल कानकुंड में 21 मार्च 2025 के भौगोलिक महत्व के उपलक्ष में एक कार्यशाला आयोजन कर राधाबाई संकुल के विज्ञान शिक्षक रविन्द्र वर्मा द्वारा ग्लोब के माध्यम से आज दिनांक 21 मार्च के भौगोलिक महत्व के बारे में कारण सहित प्रायोगिक रूप से अवगत कराया । तथा छात्र-छात्राओं को पृथ्वी के वार्षिक एवं दैनिक गति के महत्व को दर्शाते हुए प्रथ्वी पर किस प्रकार दिन रात की अवधि में बदलाव आता हैं विस्तारपूर्वक समझाया गया की आज दिनांक 21 मार्च 2025 को सूर्य विश्वत रेखा के लम्बवत होने के कारण दिन एवं रात की अवधि बराबर होगी । यह स्थिति प्रत्येक वर्ष में 02 बार क्रमशः 21 मार्च एवं 23 सितम्बर को आती है। पृथ्वी के उत्तरीय गोलार्ध में प्रवेश करने से दिन का समय धीरे धीरे बढ़ने लगेगा और रात छोटी होने लगेगी । छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को रोचक बनाया गया , संकुल प्राचार्य सुभाष चौहान के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य मिनी थॉमस एवं इमदाद शेख, अनुभव मिश्रा, मुबारिक खान एवं विनय मिश्रा संकुल कार्यालय से उपस्थित रहे तथा स्कूल स्टाफ से श्री लकड़ा,श्री लोधी, श्री वर्मा, श्री चौहान आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...