देवास। राजनीति के संत स्व. बापूलाल मालवीय पूर्व सांसद एवं मंत्री म. प्र. शासन की 25 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर पोरवाल, जयप्रकाश मालवीय, कमलेश्वर मालवीय, पवन मालवीय, बाबूलाल कर्नल, संजू मालवीय, भगीरथ सोलंकी, सलीम मेव एवं परिवार जन व समाजजन ने श्री मालवीय को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

0 Comments