देवास। भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के उपदेश सर्वजन में प्रसारित हो इसी उद्देश्य को लेकर नगर निगम परिषद द्वारा स्थानीय सयाजी द्वार निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट आफिस के सम्मुख तिराहे पर महावीर स्तंभ स्थापित किया जाएगा। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बताया कि आज के दौर में अहिंसा का मार्ग ही उन्नति के पथ की ओर अग्रसर करता है भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने हेतु अहिंसा स्तंभ निर्मित होगा। नगर निगम सभापति रवि जैन ने इस संबंध में बताया कि भगवान महावीर स्वामी का अहिंसा के उपदेश का संदेश शहरवासियों तक पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर 25 फीट उंचाई का महावीर स्तंभ लाल पत्थर से निर्मित होकर 25 लाख की लागत से स्थापित किया जाएगा इसमें विधायक निधि भी शामिल है। श्री जैन ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्तंभ निर्माण को लेकर परिषद में प्रस्ताव पारित किया गया है। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने भी कहा कि महावीर स्वामी के स्तंभ निर्माण से शहरवासियों को उनके संदेश को आत्मसात करने का लाभ मिलेगा।

0 Comments