Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रंग पंचमी पर निकलेगी श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा,,,आकर्षण का केंद्र प्रयागराज संगम तीर्थ के पवित्र जल से केमिकल रहित सुगंधित रंगों की होली

रंग पंचमी पर निकलेगी श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा,,,
आकर्षण का केंद्र प्रयागराज संगम तीर्थ के पवित्र जल से केमिकल रहित सुगंधित रंगों की होली

देवास: होली के रंग समरसता के संग। सामाजिक समरसता मंच द्वारा प्रतिवर्ष रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली रंगारंग श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा निकालने के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ता की बैठक स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में आयोजित की गई।जिसमें समाजिक समरसता गतिविधि के विभाग सह संयोजक कन्हैयालाल विश्वकर्मा मुख्य रूप से बैठक में सम्मलित हुए।बड़ी संख्या में विभिन्नसमाज प्रमुख राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति की उपस्थिति में विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया कि इस बार श्रीराधा कृष्ण फाग यात्रा निकाली जाना है,इसमें मातृशक्ति द्वारा माता बहनों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघचालक श्री विमल अग्रवाल,अतिथि के रूप में श्रीमति पुष्पलता सोनगरा,श्रीमति मेघा बिदवई एवं श्री अमरदेव सिंह ठाकुर मंचासीन थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि परिचय श्री संजय शुक्ला व मंच की भूमिका श्री राम पदारथ मिश्रा ने दी।अपने उद्बोधन के दौरान श्री विश्वकर्मा ने सामाजिक समरसता के भाव को प्रकट करते हुए कहा कि हमें मात्र एक दिन के लिए समरसता का भाव नहीं लाना है। हमें जीवन में समरसता के भाव को हमेशा के लिए उतारना है। यह समरसता भाव जीवन पर्यंत हमारे साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के स्वरूप की  जानकारी...फाग यात्रा का प्रारंभ स्थल श्री प्रयागराज तीर्थ(जवाहर चौक) रहेगा यहां से नयापुरा,जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक,नावेल्टी चौराहा होते हुए श्रीखेड़ापति मंदिर के सम्मुख से निकलकर श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार)पर यात्रा का समापन किया जाएगा। समापन स्थल पर अल्पाहार की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। सामाजिक समरसता मंच का पूरे यात्रा मार्ग में सभी समाज जनों से आग्रह है,कि मंच लगाकर स्वागत करें। कार्यक्रम का संचालन अमित राव पवार ने एवं आभार त्रिलोकचंद्र खनुना ने माना। राधा कृष्ण फाग यात्रा में माता-बहनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर भर की सभीमाताए-बहनों,गरबा मंडल,भजन मंडलियों को बैठाकर निकलने वाली राधा कृष्ण फाग यात्रा के स्वरूप पर विचार विमर्श किए जाएंगे।तथा राधा कृष्ण के सुंदर स्वरूप को प्रदर्शित करने वालंटियर बनाने की जैसी विभिन्न जिम्मेदारियां मात्र शक्तियों को सौंप जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...